Our Founder Patron

स्व. भोला सिंह
संस्थापक
27 मई 1926 – 22 जनवरी 2008

“परम श्रद्धेय स्व. बाबू भोला सिंह को शत्-शत् नमन !”

स्व. भोला सिंह जी बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी एक कुशल राजनेता एवं समाज सुधारक के रूप में जाने जाते हैं । शिक्षा समाज या राजनीति कोई भी कार्य क्षेत्र आपके प्रयासों से अछूता नहीं रहा। शिक्षा के क्षेत्र में आपने भागीरथ प्रयास से इस मरुस्थल में शिक्षा रुपी गंगा के प्रवाह को सुनिश्चित किया और बेनी माधव शिक्षा समिति की स्थापना की। आज हम आपके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए इस शिक्षा समिति के निरन्तर विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं।
Suggestions
close slider

Grievances / Suggestions